रामपुर के ज्यूरी और सराहन में बाहरी राज्यों से लगातार आ रहे आईटीबीपी जवानो ने बढ़ाई मुश्किलें

आईटीबीपी सराहन 19वीं बटालियन के चार जवान संक्रमित, कुल 45 मामलों में से अब 25 एक्टिव

विशेषर नेगी

रामपुर/शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर के तहत ज्यूरी आईटीबीपी के 43वी बटालियन और सराहन 19 वी बटालियन के जवान छुट्टी काट कर लगातार आ रहे है। इस से प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ गई है। बीते रोज भी 4 जवान कोरोना पाजटिव आये है। अब रामपुर में 25 एक्टिव केस बचे है और यह सभी आईटीबीपी के जवान है। अब तक रामपुर में कोरोना के कुल 45 मामले आये है ए जिन में 20 ने रिकवर कर लिया है।
यह भी पढ़ें: जाइका ने मनाया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस
  प्रशासन ने आईटीबीपी अधिकारियो से आग्रह किया हैकि जवानो को छुट्टी से ग्रुप में आने दिया जाए ताकि संक्रमण का खतरा कम हो। उधर सेब सीजन को देखते हुए नेपाल और बाहरी राज्यों से मज़दूरों का आना जारी हो गया है। प्रशासन ने इस के लिए तैयारियां पूरी कर ली है।
एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया अब तक रामपुर में बाहर से 250 मज़दूरों को लाया गया है। ताकि सेब सीजन प्रभावित न हो। उन्हें यहाँ आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय एवं डीएमए के गाइडलाइंस के तहत क्वारंटीन किया जा रहा है। सुरेंद्र मोहन एसडीएम रामपुर ने बताया कि रामपुर उपमंडल में अब तक कोरोना के कुल 45 मामले आये है। जिन में से 20 ने रिकवर कर लिया है। उन्होंने बताया सेब सीजन को देखते हुए बाहर से मज़दूर लाने की इजाजत दी जा रही है। अब तक करीब 250 मज़दूर क्षेत्र में आ चुके है।

Ads