मारपीट का मामला दर्ज

0
4

 

आदर्श हिमाचल सोलन(रामशहर) :

पुलिस थाना रामशहर के तहत गांव पंजल डबरोटा में मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार मारपीट का मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत मे मुकेश कुमार  व हरीश कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी पंजल डबरोटा, डाकघर लगदाघाट, तहसील रामशहर ने बताया कि बीते कल शुक्रवार को सुरेंद्र कुमार पुत्र रामलाल निवासी गांव काथला ने अपने साथियों के साथ मिलकर इन दोनों पर हमला कर दिया।

मारपीट में इन दोनों को चोंटें आई हैं। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।