आदर्श हिमाचल सोलन (रामशहर) :
जिला पुलिस बद्दी के रामशहर थाने के तहत एक युवक द्वारा महिला की आपत्तिजनक फोटो खींचकर ब्लैकमेल का मामला सामने आया है। युवक तीन महीने तक महिला को फेसबुक और व्हाटसैप पर फोटो वायरल करके बदनाम करने की धमकियां देता रहा। इसकी आड़ में उसने महिला से अश्लील बातें शुरू कर दी और मिलने पर उससे अश्लील हरकतें शुरू कर दी और संबंध बनाने का दबाव डाला। महिला के विरोध करने पर युवक ने पति को मारने की धमकी तक दी। जिसके बाद महिला ने चुप्पी को तोड़ते हुए पुलिस थाने में आपबीती की शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि इसका पति नालागढ़ में काम करता है और वहीं रहता है। बीती 30 नवंबर 2021 को इसके गांव के युवक ने चुपके से इसकी शौच (बाथरूम) करते समय मोबाईल में फोटो खींच ली और इसको पता नहीं चला।
जिसके बाद युवक ने इसको फोटो दिखाई और कहा कि अब जो कहूंगा वहीं करना पड़ेगा नहीं तो तेरी यह फोटो फेसबुक और व्हाटसैप पर वायरल करके तुझे बदनाम कर दूंगा।
युवक की धमकी के चलते वह बुरी तरह से डर गई। जिसके बाद युवक ने इसका नंबर लेकर इससे अश्लील बातें करनी शुरू कर दी और मिलने के लिए भी ब्लैकमेल करने लगा।
संजीव इसे धमकियां देता था कि अगर तुम ने फोन नहीं किया तो फोटो वायरल कर दूंगा। डर के कारण यह भी उसे फोन कर देती थी। युवक मिलने पर इसके साथ अश्लील हरकतें करता था और इसके गुप्तांगों को छूता था तथा इस पर संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। इसे मना करने पर युवक ने इसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद महिला ने चुप्पी को तोड़ते हुए मामले की शिकायत पुलिस को दी।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।