रणधीर शर्मा ने जल जीवन मिशन की जन जागरण व जन परीक्षण यात्रा को दिखाई हरी झंडी

0
4

बिलासपुर: बिलासपुर-विद्यानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी मे शुक्रवार को भाजपा पार्टी के पूर्व विधायक व आपदा प्रबधंन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने जल शक्ति विभाग के तत्वाधान मे जल जीवन मिशन की जन जागरण व जन परीक्षण यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के एसडीओ नीरज गुप्ता उपस्थित रहे.

इस अवसर पर रणधीर शर्मा का एस डी औ नीरज गुप्ता तथा विभागीय अधिकारियों ने शाल पहनाकर सम्मानित कर स्वागत किया रणधीर शर्मा ने कहा जल जीवन मिशन अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत की,जिससे पूरे देश में ये योजना चल रही है. जिसका उद्देश्य हर घर में नल वह हर घर में शुद्ध पानी उपलब्ध करवाना प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि स्वारघाट सब डिविजन में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 28करोड़ इस योजना पर खर्च किए जा रहे हैं तथा कोई भी घर इस योजना में नहीं छूटेगा तथा जो गर्मियों के दिनों में गांव में समस्या रहती थी उसका निवारण हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि भाखड़ा माकड़ी व स्वाहन गांव में पानी की समस्या हमेशा रहती थी.इस क्षेत्र में जल संकट समाप्त करने के लिए सरकार बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है.उन्होंने कहा कि गांव ओलिंडा से पानी उठाकर कैंची मोड़ तक पानी उठाने की प्रपोजल बनाई है. इस योजना पर 66 करोड़ 69 लाख रुपय खर्च किए जा रहे हैं.इसके लिए बीएमबी से पानी उठाने की अनुमति मांगी है. अनुमति मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा उन्होंने कहा कि मकराना गांव के लिए भी साढ़े तीन करोड़ की स्कीम बनाई जा रही है. यही नहीं पुरानी स्कीमों का फिर से नवीनीकरण किया जा रहा है.तथा नई स्कीमें भी बनाई जा रही है.