आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज और बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत राशि की घोषणा के बावजूद कांग्रेस सरकार और उसके नेता इसका स्वागत करने के बजाय ‘किंतु-परंतु’ कर रहे हैं। उन्होंने इसे कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता और राजनीतिक दुराग्रह करार दिया।
रणधीर शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के 9 सितंबर के हिमाचल दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लिया गया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की गई। इसके बाद केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये, घायलों को 50 हजार रुपये और मकान क्षतिग्रस्त लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता राशि देने की घोषणा की, उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त स्कूलों के पुनर्निर्माण के लिए भी केंद्र से वित्तीय सहायता मिलेगी और साथ ही एसडीआरएफ फंड और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त भी शीघ्र जारी की जाएगी। भाजपा इस बड़े राहत पैकेज का खुले दिल से स्वागत करती है। रणधीर शर्मा ने कांग्रेस से अपील की कि वे अपनी राजनीतिक मानसिकता से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री की इस मदद के लिए धन्यवाद करें और प्रदेश हित में मिलकर काम करें।











