प्रदेश में फर्जी बने राशनकार्ड होगें ब्लाॅक, प्रदेश सरकार ने जारी किए आदेश

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं कि प्रदेश के अंदर जितने भी फर्जी से बने राशनकार्ड बने हैं, वह सभी राशनकार्ड ब्लाॅक कर दिए जाएगें। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने बीडीओ को जांच का जिम्मा सौंपा है। बीडीओ को इस बारे में पूरा रिकार्ड तैयार करके कार्यालय भेजना होगा। इन अफसरों के खिलाफ विभाग एफआईआर दर्ज करेगा। यही नहींए अफसरों के अलावा पंचायत प्रधानए सचिव पर मामले दर्ज होंगे।
विभाग का मानना है कि अगर ग्रामसभा में संपन्न लोगों को बीपीएल में शामिल किया गया तो उस समय प्रधान और सचिव ने आपत्ति क्यों नहीं जताई। इन लोगों की मिलीभगत से इस फर्जी कार्य को अंजाम दिया गया है। विभाग को अंदेशा है कि पूर्व और वर्तमान में संपन्न लोगों को मकान बनाने के लिए भी पैसा जारी किया गया है। इसकी भी शिकायत आई है। ऐसे में विभाग इसका भी लेखा.जोखा तैयार कर रहा है।
खाद्य आपूर्ति विभाग के मुताबिक इन अफसरों ने 2 महीने पहले भी डिपो से सस्ता राशन लिया है। मशीन में इसकी एंट्री हुई है। यह भी मालूम किया जा रहा है कि कहीं इन्होंने बीपीएल का कार्ड बनाकर सरकारी नौकरी हड़प ली हो। उधर, ग्रामीण विकास विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया है कि मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस फर्जीवाड़े का खात्मा होगा। जो लोग असल में इसके हकदार हैंए उन्हें यह लाभ मिलेगा।