लकवाग्रस्त संजीव के घर पहुंचा राशन, चार दिन में प्रशासन ने 47 परिवारों को दी राहत

0
6
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
ऊना। कोरोना कर्फ्यू के चलते जिला प्रशासन ऊना के माध्यम से शुरू की हंगर हेल्पलाइन के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। चार दिन के भीतर इस हेल्पलाइन के माध्यम से 47 परिवारों तक राशन पहुंचाया गया है। हंगर हेल्पलाइन के माध्यम से लकवाग्रस्त मलूकपुर निवासी संजीव ने अपनी मजबूरी जब जिला प्रशासन के साथ साझा की, तो उसकी मदद तुरंत की गई। संजीव ने राशन उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन व प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि बीमार होने की वजह से कमा नहीं सकते हैं। ऐसे में उन्हें राशन उपलब्ध करवाकर उनकी बड़ी मदद की गई है। इसी गांव में रहने वाले दो कोविड पॉजीटिव व्यक्तियों के परिवारों के लिए भी हंगर हेल्पलाइन के माध्यम से मदद पहुंचाई गई है। ऊना के वार्ड नंबर 5 में रहने वाले राम मिलान ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण कमाने के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में परिवार के सामने रोटी का संकट था, लेकिन अब उन्हें राशन दिया गया है, जिसके लिए प्रदेश सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि हंगर हेल्पलाइन के माध्यम से जिला प्रशासन ऊना ने चार दिन के भीतर 47 परिवारों तक मदद पहुंचाई है, जिनमें से ग्राम पंचायत लालसिंगी के 22 परिवार, कोटला कलां के 12 परिवार, झुडोवाल के तीन तथा मलूकपुर के तीन परिवार शामिल हैं। बसाल में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति के साथ-साथ नगर परिषद ऊना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार की सहायता भी जिला प्रशासन की है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत बदोली में एक परिवार, बाथड़ी  में दो परिवारों के साथ-साथ बडसाला व सलोह में एक-एक परिवार को राशन किट प्रदान की गई है।

राशन किट में दी जा रही यह सामग्री

डीसी राघव शर्मा ने बताया कि जरूरतमंद परिवारों तक राशन की एक किट पहुंचाई जा रही है। इस किट में 5 किग्रा चावल, 5 किग्रा आटा, 1 किग्रा दाल, 1 लीटर तेल, 1 किग्रा नमक, 1 किग्रा चीनी तथा 100-100 ग्राम जीरा, हल्दी, लाल मिर्च तथा चाय पत्ती के पैकेट भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण अपनी आजीविका कमाने में असमर्थ मजदूरों व अन्य जरूरतमंद परिवारों के लिए जिला प्रशासन ऊना ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा मदद के लिए उनसे फोन नंबर 70184-75177 पर संपर्क किया जा सकता है।
राघव शर्मा ने कहा कि इसके अतिरिक्त उपमंडल स्तर पर जरूरतमंदों को राशन प्रदान करने के लिए सभी एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ऊना उपमंडल के लिए कंट्रोल रूम नंबर 01975-223621, अंब उपमंडल में 01976-261203, हरोली उपमंडल में  01975-284035, गगरेट उपमंडल में 01976-241500 तथा बंगाणा उपमंडल में फोन नंबर 01975-263060 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो परिवार कोरोना कर्फ्यू के चलते आजीविका कमाने में असमर्थ हैं, वह इन हेल्पलाइन के माध्यम से मदद ले सकते हैं।