आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के फाइनेंशियल विज़र्ड क्लब द्वारा ऑकलैंड हाउस गर्ल्स स्कूल, शिमला में एक समग्र वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को बुनियादी वित्तीय समझ से सशक्त बनाना था, जिसमें जरूरत और चाहत का अंतर, बचत और निवेश, चक्रवृद्धि ब्याज, मुद्रास्फीति, बीमा, पेंशन योजना, और डिजिटल धोखाधड़ी से सुरक्षा जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया।
“कंपाउंड इंटरेस्ट सेव्स द डे” शीर्षक से प्रस्तुत नाट्य दृश्य में जल्दी बचत करने की महत्ता को रचनात्मक रूप से दर्शाया गया, जबकि एक अन्य प्रस्तुति ने ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी के खतरे पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही एक क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें निवेश के मुख्य स्तंभ—सुरक्षा, वृद्धि और तरलता—के साथ-साथ विविधीकरण और विभिन्न प्रकार के बैंक खातों (जिनमें नाबालिगों के लिए भी खाता खोलने की जानकारी शामिल थी) पर छात्राओं की समझ परखा गया।
सत्र का समापन आरबीआई में करियर के अवसरों, उसकी परीक्षाओं की संरचना और कार्यप्रणाली से जुड़ी जानकारी के साथ हुआ।
इस सत्र का नेतृत्व पितांबर अग्रवाल (उप महाप्रबंधक एवं विभाग प्रमुख) ने किया। उनके साथ आशीष शर्मा (सहायक महाप्रबंधक), राहुल जोशी (प्रबंधक), बिक्रम बंगड़ (सहायक प्रबंधक), तथा कुमारी मीनाक्षी बडरा (सहायक) भी उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या समारकी समंथरॉय ने आरबीआई टीम का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए छात्राओं से आग्रह किया कि वे इस ज्ञान को व्यवहार में अपनाएँ और अपने परिवारों को भी वित्तीय रूप से जागरूक बनाएं।