आदर्श हिमाचल सोलन (धर्मपुर):
धर्मपुर में कॉलेज को लेकर एबीवीपी के सदस्य छात्र हितों को लेकर अब आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। जिसको लेकर अभी तो छात्र संगठन द्वारा केवल शान्ति प्रिय ढंग से क्रमिक अनशन किया जा रहा है। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनके कालेज के निर्माण कार्य का कार्य जल्द आरम्भ नहीं किया गया तो वह अपनी मांगों को लेकर उग्र आंदोलन करेंगे।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जब तक महाविद्यालय भवन का कार्य पूरा नहीं होता है तब तक उन्हें चार और कमरों का प्रबंध किया जाए। ताकि छात्रों की पढ़ाई में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं होती तब तक उनकी क्रमिक भूख हड़ताल इसी तरह चलती रहेगी।
धर्मपुर एबीवीपी इकाई अध्यक्ष ध्रुव शर्मा और सदस्य पवन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कॉलेज में करीबन 503 विद्यार्थियों को केवल 4 कमरों में पढ़ाई करनी पढ़ रही है। जिस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि कॉलेज का निर्माण कार्य 2012 से आरम्भ हुआ था और 2018 के बाद यह कार्य पूरी तरह से रुका हुआ है। जिस कारण विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर बेहद चिंतित है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।