वास्तविकता यह है कि नड्डा वाया राज्यसभा सत्ता सुख भोगने के आदि हैं -प्रेम कौशल 

बोले...भाजपा ने सदैव हिमाचल विरोधी राजनीति की है, स्टेट हुड मारो ठुड यह भाजपा का ही नारा था

प्रेम कौशल मुख्य प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस
प्रेम कौशल मुख्य प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। भाजपा की धर्मशाला रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रदेश सरकार पर झूठे आरोपों की बरसात कर अपनी पार्टी की हिमाचल विरोधी मानसिकता पर पर्दा डालने का असफल प्रयास किया।प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी प्रैस व्यान में कहा कि भाजपा अध्यक्ष के प्रदेश में केंद्र द्वारा विकास करने और आपदा में आर्थिक सहायता करने के झूठे दावों से हकीकत नहीं बदलेगी यदि उन्हें अपनी तथा केन्द्र की भाजपा सरकार की लोकप्रियता को लेकर कोई खुश फहमी है तो कांग्रेस पार्टी उन्हें अपने लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडने की चुनौती देती है और अगर उनमें साहस है इस चुनौती को स्वीकार करें उनकी सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी।

 

यह भी पढ़े:-बड़सर के लिए करोड़ों के बजट से विकास कार्यों को मिलेगी गति: इंद्र दत्त लखनपाल

कौशल ने कहा कि वास्तविकता यह है कि नड्डा वाया राज्यसभा सत्ता सुख भोगने के आदि हैं और ज़मीनी राजनीति से उनका कोई सरोकार नहीं है हिमाचल के प्रति उनका शून्य योगदान है क्योंकि अगर वह हिमाचल के हितेषी होते तो जय राम सरकार के समय डबल इंजिन का ढिंढोरा पीटने बालों के शासन काल में प्रदेश आर्थिक दिवालियेपन के कगार पर नहीं पहुंचता।हिमाचल के गठन से लेकर देश के पहाड़ी राज्यों में विकास की दृष्टि से मॉडल स्टेट बनने तक के सफर में मात्र कांग्रेस पार्टी और इसके केंद्रीय तथा प्रदेश के नेताओं का योगदान रहा है भाजपा ने सदैव हिमाचल विरोधी राजनीति की है क्योंकि स्टेट हुड मारो ठुड यह भाजपा का ही नारा था।