आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री व जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित ठाकुर के अथक प्रयासों से जुब्बल तहसील में एक दिन में रिकॉर्ड 4 सड़कों (1. पेट्रोल पंप बधाऊली से बिश्कुलटी सम्पर्क सड़क , 2.थाना पंचायत की उपर मसीना से पोशेट सड़क, 3.सोलंग पंचायत की कीमटा बस्ती सड़क, 4.पंद्रानु पंचायत की हरिजन बस्ती बैठाडा सड़क) की प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक पासिंग की गई। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के एक वर्ष के कार्यकल में अभी तक रिकॉर्ड 50 सड़कों की सफल पसिंग होने से जनता में खुशी की लहर ।
यह भी पढ़े:- इंटर्नशिप और पलेसमेंट के लिए निदेशालय स्तर पर बनाया जाएगा समर्पित सेल – राजेश धर्माणी
कांग्रेस सरकार के गठन के पश्चात महज़ 1 साल के अंतराल में रोहित ठाकुर के प्रयासों से जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में आज 50वीं सड़क व उप चुनाव के पश्चात् दो वर्ष के अंतराल में अभी तक 70वीं सड़क की सफल पासिंग सम्भव हो पाई हैं जबकि भाजपा के 4 वर्ष के कार्यकाल में मात्र 5 सड़को की ही पासिंग हो पाई, विकास के झूठे और खोखले दावे करने वाली पूर्व भाजपा सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल में पूरे विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की गई और भाजपा के कार्यकाल में इन सभी सड़को की दुर्गति बनी रही और निर्माण कार्य पूरी तरह से लम्बित रहा। जुब्बल नावर कोटखाई की समस्त जनता एवं लाभार्थियों ने इन सड़को की सफलतापूर्वक पासिंग के लिए शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर का हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।