शिमला: हर साल की तरह इस साल भी मॉनसून कहर नजर आ रहा है. प्रदेश भर में अब तक सरकारी और निजी संपत्ति को करीब 47 करोड़ तक का नुकसान हो चुका है. वीरवार सुबह शिमला के ढली इलाके में एचआरटीसी वर्कशॉप के पास भूस्खलन होने की वजह से गाड़ी मलबे के नीचे दब गई. मलबे में दबने से गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है. भूस्खलन की जगह पर ही एचआरटीसी वर्कशॉप के पास चादर के शर्ट भी बने हुए हैं, जो बारिश के समय कभी भी गिर सकते हैं. ऐसे में स्थानीय लोग भी प्रशासन से इन शेड को जल्द से जल्द हटाने की मांग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 8 और 9 जुलाई को कई इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में सरकार और प्रशासन ने लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी बुधवार को सभी जिला के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक में हर आपदा से निपटने के सख्त निर्देश जारी किए हैं.