धर्मशाला में 8 अक्टूबर को होगी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक

0
27

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

धर्मशाला। कांगड़ा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आर.टी.ए.) की आगामी बैठक 8 अक्टूबर, 2025 को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनीष कुमार सोनी करेंगे, इसमें परिवहन से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।आर.टी.ओ. मनीष कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में 18 सीटर स्टेज कैरिज रूटों से संबंधित कुल 55 प्रार्थनाओं एवं आवेदनों पर विचार किया जाएगा, जिनके लिए 28 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके अतिरिक्त बैठक में बसों की सीटिंग क्षमता में परिवर्तन, रूट परमिट ट्रांसफर और रूट नवीनीकरण जैसे मुद्दे भी एजेंडे में शामिल रहेंगे।

इस दौरान उन्होंने वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि वे अपने आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 24 सितम्बर, 2025 तक अनिवार्य रूप से जमा करवा दें, ताकि समय रहते उनकी जांच की जा सके और निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आर.टी.ओ. ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन आवेदकों ने निर्धारित रूटों के लिए आवेदन किया है, उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति बैठक में आवश्यक रहेगी, जिससे उनके मामलों पर उचित निर्णय लिया जा सके।