परियोजना से प्रभावित लोगों के साथ किसी भी प्रकार का नही होगा कोई भी अन्याय
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रामपुर/शिमला। सांसद प्रतिभा सिंह ने लुहरी जल विद्युत परियोजना निर्माणाधीन चरण प्रथम 210 मेगवाट के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि परियोजना में प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और उनका रोजगार सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि प्रभावित परिवारों की अनदेखी नही होनी चाहिए और उनका पुनर्वास के साथ साथ उनकी हर संभव सहायता की जानी चाहिए।
आज रामपुर के बायल में लुहरी जल विधुत परियोजना चरण प्रथम के पुनर्वास व पुनव्यरवस्थापन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि परियोजना से प्रभावित लोगों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक निपटारा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार जो इस परियोजना से पूरी तरह भूमिहीन हो गए है,उन्हें भूमि आवंटित की जानी चाहिए। उन्हें जहां बसाया जा रहा है, उनके लिए सड़क,पेयजल,मल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
प्रतिभा सिंह ने बैठक में अधिकारियों से राहत व पुर्नवास कार्यो की पूरी जानकारी लेते हुए समिति के सदस्यों का आह्वान किया कि उन्हें प्रभावित लोगों की समस्याओं को खुद जाकर देखना चाहिए।जिससे समय समय पर होने वाली बैठकों में उनका निदान हो सकें। उन्होंने परियोजना अधिकारियों से निर्माण कार्य मे जुटी कम्पनियों के कामकाज पर नजर रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी से भी अन्याय नही होना चाहिए और उनकी समस्याओं का निपटारा समय पर किया जाना चाहिए।
प्रतिभा सिंह ने बैठक में उप मंडल अधिकारी नागरिक की अध्यक्षता में एक समिति बनाने को कहा जो लोगों की समस्याओं को जल्द निपटा सकें।
कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से जल बिधुत परियोजना से प्रभावित लोगों की किसी भी समस्या को जल्द दूर करने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी स्तर पर इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़े:- स्नो मैराथन लाहौल का दूसरा संस्करण 12 मार्च को, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु बढ़ायेंगें धावकों का उत्साह
रामपुर के विधायक नंद लाल,आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने भी परियोजना से प्रभावित लोगों की समस्याओं को बैठक में रखा। उन्होंने कहा कि रोजगार से सम्बंधित सभी शिकायतों का निपटारा बगैर किसी भेदभाव के किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्माण से जुटी कम्पनियों की किसी भी मनमानी पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि लोगों के हितों से किसी भी प्रकार से खिलवाड़ नही होना चाहिए यह पूरी तरह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बैठक में जिला कुल्लू के डीसी के अतिरिक्त, एडीएम कुल्लू,एसडीएम निरमंड, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, बन मंडल अधिकारी के अतिरिक्त कई अन्य विभागों के अधिकारी एसजेवीएन के अधिकारी, समिति के सदस्य जन प्रतिनिधि मौजूद थे। प्रतिभा सिंह ने इस दौरान लुहरी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित लोगों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके हितों की पूरी रक्षा की जाएगी। उन्होंने उपायुक्त कुल्लू से परियोजना से प्रभावित लोगों की समस्याओं और उनकी शिकायतों को शीर्ष प्रथमिकता देने को कहा।