आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। राजीव गां धी राजकीय महाविद्यालय,( कोटशेरा) ,चौड़ा मैदान, शिमला में आज महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका”अभय ज्योति”का विमोचन प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पी. डी. कौशल ,शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. राकेश शर्मा ,पत्रिका की मुख्य संपादक डॉ. मृणालिनी कश्यप और पत्रिका के विभिन्न भागों के संपादक भी उपस्थित रहे|
प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने कहा कि यह वार्षिक पत्रिका न केवल महाविद्यालय के शैक्षणिक स्तर को दर्शाती है, बल्कि छात्रों और शिक्षकों के बीच समन्वय और रचनात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विषयों में कार्यरत संकाय सदस्यों तथा संपादकों ने जिस लगन और मेहनत से यह प्रकाशन तैयार किया है, वह सराहनीय है। पत्रिका महाविद्यालय की प्रगति और छात्रों की प्रतिभा को एक सुंदर दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करती है।
इस अवसर पर पत्रिका की मुख्य संपादक डॉ. मृणालिनी कश्यप ने बताया कि इस पत्रिका में क्रॉनिकल, अंग्रेज़ी, हिंदी, पहाड़ी, विज्ञान, वाणिज्य, योजना निर्माण, पत्रकारिता एवं जनसंचार, पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन तथा संस्कृत जैसे विविध विषयों के लिए विशेष खंड हैं। इसमें विद्यार्थियों की रचनात्मक अभिव्यक्तियों को स्थान देते हुए कविताएं, लेख, संस्मरण और अन्य साहित्यिक रचनाएं भी प्रकाशित की गई हैं।