एम्स चमियाना में मरीजों के लिए राहत की पहल, सराय निर्माण को मिली मंज़ूरी

0
17

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चमियाना में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के ठहरने के लिए अब सुविधाजनक सराय (धर्मशाला) का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें परियोजना को सैद्धांतिक मंज़ूरी प्रदान की गई। इस दौरान तुलसीराम भगीरथ राम मेमोरियल चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा सराय निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है, जिसमें 150 कमरों और 50 बेड की डोरमेट्री शामिल होगी। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 सितंबर 2025 को एसडीएम की अध्यक्षता में संयुक्त साइट निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी भी भाग लेंगे। इस निरीक्षण के उपरांत एफसीए (Forest Clearance Act) प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

इसी दौरान उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि सराय निर्माण का पूरा खर्च सोसाइटी द्वारा वहन किया जाएगा और जल्द ही इसका आर्किटेक्ट डिजाइन तैयार कर प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से एम्स चमियाना में उपचार के लिए आने वाले सैकड़ों मरीजों और उनके परिजनों को बड़ा राहत मिलेगी। वर्तमान में एम्स चमियाना में विभिन्न विभागों की ओपीडी सेवाएं संचालित हो रही हैं, और ऐसे में ठहरने की यह सुविधा जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित होगी इस बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पंकज शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा, सोसायटी अध्यक्ष आदर्श कुमार सूद सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे है।