राहत! अब सरकार करेगी प्राकृतिक खेती को अपना चुके किसानों की सर्टिफिकेशन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल में प्राकृतिक खेती कर रहे हजारों किसानों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में दो वर्ष पहले किसानों की कृषि लागत को कम कर आय में बढ़ोतरी के लिए शुरू की गई प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत प्राकृतिक खेती अपना चुके किसानों की सर्टिफिकेशन सरकार की ओर से की जाएगी। मंगलवार को राज्य सचिवालय में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के लिए गठित राज्य कार्यबल की तीसरी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव अनिल खाची ने कृषि सचिव और योजना से जुड़े अधिकारियों को सर्टिफिकेशन का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

Ads

यह भी पढ़ेंः- हिमाचल की सड़को पर अब नहीं दिखेंगे लावारिस छोड़े गए पशु, जल्द ही चार गौ अभ्यारण में होगा काम शुरू

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों को मार्केट में सही दाम मिल सकेंए इसके लिए सर्टिफिकेशन बेहद जरूरी है। बैठक में मौजूद कृषि सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक खेती से अभी तक 54914 किसान जुड़ चुके हैं। गइन किसानों में 15 हजार किसानों के सर्टिफिकेशन का काम मार्च 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत चल रही गतिविधियों की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नौणी यूनिवर्सिटी और पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशकों से प्राकृतिक खेती पद्धति पर चल रहे अनुसंधान कार्यों के बारे में जानकारी ली।

बैठक के दौरान राज्य परियोजना निदेशक राकेश कंवर ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि इस साल प्राकृतिक खेती विधि के तहत 50 हजार अतिरिक्त किसानों को जोड़ने के साथ 20 हजार हेक्टेयर भूमि को प्राकृतिक खेती के तहत लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर योजना के कार्यकारी निदेशक प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से परियोजना की गतिविधियों की जानकारी दी। राज्य कार्यबल की बैठक में पंचायती राज सचिव संदीप भटनागर सहित कृषि विभाग के संयुक्त निदेशकए उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशकए नौणी यूनिवर्सिटी और पालमपुर यूनिवर्सिटी के अनुसंधान निदेशक मौजूद रहे।