चंबा में आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर मौत

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की पल्यूर पंचायत के न्योला गांव में आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जरमो(48) उसका पुत्र पवन (27) और अशोक(25)के रूप में हुई हैं जोकि जंगल से लकड़ियां लाने गए थे। एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह के मुताबिक बुधवार को अशोक ने अपने घर पर बताया कि वह जल्दी ही लकड़ी लेकर घर पहुंच जाएगा। इसके बाद तीनों जंगल की ओर निकल पड़े। शाम के समय अचानक मौसम ने करवट ली और मूसलाधार बारिश होने लगी।

Ads

यह भी पढ़ेंः- बिजली उपभोक्ताओं को झटका, प्रदेेश में मंहगी हुई बिजली

इसी बीच बिजली गिरने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के अन्य लोगों ने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। इसके बाद मृतकों के परिजन मौके की ओर भागे।
साथ ही प्रशासन को भी मामले की जानकारी दी गई। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। वहीं शवों को मेडिकल कॉलेज ले जाने की व्यवस्था भी की जा रही है। ग्राम पंचायत पलयुर के प्रधान हसनदीन ने बताया कि बिजली गिरने से गांव के तीन लोगों की मौत हो गई है। एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।