फीचर: सर्दियों में चेहरे का रूखापन कैसे दूर करें? जानिए कुछ टिप्स

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। सर्द हवाएं स्किन को रूखी और बेजान बना देती है। ऐसे में चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा परतदार, खुरदरी और रूखी बन जाती है। ड्राई स्किन दिखने में काफी अजीब लग सकती है। इसलिए सर्दियों के मौसम में त्वचा को मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी होता है। सर्दियों में लोग त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए तरह-तरह के महंगे मॉइश्चराइजर, क्रीम या लोशन का यूज करते हैं। लेकिन सर्दियों में त्वचा को मॉइश्चराइज करने के अलावा भी देखभाल की जरूरत पड़ती है। सिर्फ स्किन को मॉइश्चराइज करके ही त्वचा को खूबसूरत नहीं बनाए रखा जा सकता है। सर्दियों में आपको अपने स्किन की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत होती है। खासकर, सर्दियों में चेहरे को अधिक देखभाल करनी चाहिए। चेहरे की प्रॉपर देखभाल से स्किन की ड्राईनेस या रूखेपन को कम करने में मदद मिल सकती है। तो चलिए, जानते हैं सर्दियों में चेहरे का रूखापन कैसे दूर करें? या फिर सर्दियों में चेहरे की ड्राईनेस कैसे ठीक करें?

 

यह भी पढ़े:-बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका: हिमालयन स्टेट एडवेंचर पावर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड में 387 पदों पर होगी भर्ती 

सर्दियों में चेहरे का रूखापन कैसे दूर करें?

1. विटामिन ई कैप्सूल

सर्दियों में चेहरे के रूखेपन को कम करने के लिए आप विटामिन ई कैप्सूल का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप विटामिन ई कैप्सूल लें। इसके ऑयल को निकालें और फिर पूरे चेहरे पर अप्लाई करें। आप विटामिन ई कैप्सूल को अपने चेहरे पर रोजाना 3-4 बार अप्लाई कर सकते हैं। इससे रूखी और बेजान स्किन से छुटकारा मिल सकता है। आप चाहें तो विटामिन ई कैप्सूल युक्त मॉइश्चराइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको इससे एलर्जी है, तो इसका यूज न करें।

2. दही

सर्दियों में आप अपने चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए दही का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आप दही लें। इसमें चीनी मिलाएं और फिर चेहरे पर लगाएं। 4-5 मिनट बाद हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। दही और चीनी का कॉम्बिनेशन डेड स्किन सेल्स को निकालने में मदद कर सकता है। साथ ही ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स भी रिमूव होते हैं। इससे आपके चेहरे की स्किन में नमी आएगी, चेहरे की रंगत में सुधार होगा।

3. नारियल का तेल

सर्दियों में अधिकतर लोग नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं। आप भी अपने चेहरे का रूखापन या ड्राईनेस कम करने के लिए नारियल तेल का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप नारियल के तेल से अपने चेहरे की मालिश करें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। आप चाहें तो नारियल के तेल को रातभर के लिए भी छोड़ सकते हैं। नारियल का तेल चेहरे की स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करता है। बेजान और रूखी त्वचा से छुटकारा मिल सकता है।

4. गुलाब जल

गुलाब जल भी स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद कर सकता है। इसलिए सर्दियों में आप अपने चेहरे का रूखापन कम करने के लिए गुलाब जल का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच गुलाब जल लें। इसमें ग्लिसरीन मिलाएं और फिर चेहरे पर लगा लें। आप इस मिश्रण को रात में सोते समय अप्लाई कर सकते हैं। सुबह चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। अगर आपको ग्लिसरीन से एलर्जी है, तो सिर्फ गुलाब जल भी लगा सकते हैं।

5. एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। इसलिए आपको सर्दियों में चेहरे की ड्राईनेस को कम करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप एलोवेरा जेल लें। इसका पल्प निकालें और फिर पूरे चेहरे पर लगा लें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। आप सर्दियों में चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए एलोवेरा को रोज भी लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, स्किन बनेगी मुलायम और खूबसूरत

6. शहद

शहद एक बेहतरीन नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच शहद लें। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और फिर 10 मिनट बाद धो दें। आप चाहें तो शहद में ग्लिसरीन भी मिला सकते हैं। सर्दियों में रोजाना चेहरे पर शहद लगाने से ड्राईनेस से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है। कई लोगों को शहद से एलर्जी हो सकती है।