प्रसिद्ध जयेश्वरी मंदिर टियाली के मंदिर का जीर्णोद्धार पूरा, आज कटेगी शिखा, कल लगेगी मंदिर पर शिखा।

प्रसिद्ध जयेश्वरी मंदिर टियाली के मंदिर का जीर्णोद्धार पूरा, आज कटेगी शिखा, कल लगेगी मंदिर पर शिखा।

0
5

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो ठियोग/टियाली  ब्लॉक में स्थित प्रसिद्ध जयेश्वरी टियाली मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य लगभग 3 वर्ष बाद पूरा हो चुका है। टियाली मंदिर के वजीर ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि दिनांक 11 अप्रैल 2024 की सांय को मन्दिर में लगने वाली शिखा तैयार कर दी जाएगी एवम दिनांक 12 अप्रैल 2024 को वो पवित्र शिखा मंदिर पर लगा दी जाएगी।

 

आपको बता दें कि टियाली मन्दिर का इतिहास पुराना है एवम श्रद्धालुओं की माता में अटूट श्रद्धा है। स्थानीय निवासी पूरे जोर शोर से इस कार्य को पूर्ण करने में जुटे हुए है।

 

वजीर ओम प्रकाश शर्मा एवम पुजारी रामशरण ने बताया कि माता ने हमेशा से ही अपने भक्तों की पुर्ण रूप से रक्षा की है और दिन प्रतिदिन अपने भक्तों को सुख एवम संपन्नता प्रदान की है।

वजीर ने लोगों से नवरात्रि की इस शुभ बेला में होने वाले इस कार्यक्रम में लोगों से इसमें अधिक से अधिक सम्मिलित होने का आग्रह किया है।