झटका: अब HRTC बस में अतिरिक्त सामान का लगेगा किराया, आदेश जारी 

0
4
एचआरटीसी
एचआरटीसी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला। प्रदेश में एचआरटीसी बसों में सफर करना अब महंगा हो गया है।  एचआरटीसी प्रबंधन ने बस में सफर करने के दौरान अतिरिक्त सामान का भी किराया लेने के आदेश जारी किए हैं।  अगर आपके पास लिमिट से अधिक सामान है तो उसका किराया चुकाना होगा इस लिस्ट में लैपटॉप, सोफा, बेड, टीवी सहित अन्य सामान शामिल है, जिसका अब किराया लगेगा

 

यह भी पढ़े:-विक्रमादित्य सिंह ने शहीद विजय कुमार को दी श्रद्धांजलि

 

एचआरटीसी की नई रेस्ट लिस्ट में छोटी बड़ी अलमारी का डबल किराया, सिलाई मशीन औऱ पंखे का आधा टिकट, सोफा सेट चार सीटर का किराया चार गुणा, साइकिल का एक टिकट का किराया, व्हीलचेयर का आधा टिकट, डेस्कटॉप, एलईडी या मॉनिटर का आधा टिकट, एप्पल बॉक्स गिफ्ट का आधा किराया, चालीस किलो तक के बैग का किराया एक टिकट औऱ इससे अधिक भार होने पर दो टिकट का किराया वसूल किया जाएगा।