विद्यार्थी परिषद HPU इकाई का पुनर्गठन, 60 कार्यकर्ताओं की टीम गठित

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा 6 अक्टूबर को वर्ष 2024-25 की इकाई को भंग करते हुए नए सत्र 2025-26 के लिए कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर आयोजित बैठक में अक्षय ठाकुर को इकाई अध्यक्ष और सुशील शर्मा को इकाई मंत्री नियुक्त किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री धनदेव ठाकुर उपस्थित रहे, जबकि चुनाव अधिकारी के रूप में पूर्व संगठन मंत्री विशाल सकलानी ने भूमिका निभाई। वर्ष 2024-25 के इकाई मंत्री आशीष शर्मा ने मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्षभर के कार्यक्रमों का लेखा-जोखा साझा किया, इकाई उपाध्यक्ष अमन अदिती ने पुरानी कार्यकारिणी की ओर से नई टीम को शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष अक्षय ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने पिछले वर्ष विश्वविद्यालय परिसर में कई उतार-चढ़ावों का सामना करते हुए भी छात्र हितों के लिए निरंतर कार्य किया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी परिषद सभी छात्रों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को साथ लेकर आगे बढ़ेगा। इकाई मंत्री सुशील शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र, समाज और राष्ट्रहित में कार्य करती रही है और अपने ध्येय पथ पर इसी प्रकार आगे भी अग्रसर रहेगी। उन्होंने कहा कि परिषद प्रत्येक छात्र की समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और छात्र हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षशील रहेगी।

नवगठित कार्यकारिणी में अंकुश वर्मा, पीयूष तोमर, यश ठाकुर, सृति शर्मा, ईशा शर्मा और नताशा खोजान को उपाध्यक्ष, तथा अभिषेक शर्मा, विकास शर्मा, विक्रम ठाकुर, हर्ष पुर्टा, राखी दत्याल, कोमल राव और खुशी कौशल को सह-सचिव के दायित्व सौंपे गए हैं और कुल मिलाकर लगभग 60 कार्यकर्ताओं की पूर्ण कार्यकारिणी गठित की गई है। इस कार्यक्रम के समापन पर इकाई मंत्री सुशील शर्मा ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के लिए विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रमों का आयोजन, जनसंपर्क और आंदोलन करती रहेगी, जिसके लिए छात्रों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है।