अवैध कालोनियों को नियमित करने संबंधी आवेदनों पर रिपोर्ट तय समयावधि में भेजें : उपायुक्त ललित सिवाच*

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

सोनीपत जनवरी। उपायुक्त ललित सिवाच ने निर्देश दिए कि अवैध कालोनियों को नियमित करवाने के लिए प्राप्त आवेदनों पर संबंधित विभाग रिपोर्ट तैयार कर निर्धारित समयावधि में प्रेषित करें। इसमें किसी भी प्रकार की देरी न करें।

उपायुक्त कैंप कार्यालय मेंं बुधवार को अवैध कालोनियों के नियमितीकरण के लिए बनाई गई कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ललित सिवाच कर रहे थे। बैठक में विशेष रूप से निगम क्षेत्र के बाहरी क्षेत्र में बसाई जाने वाली कालोनियों के लिए जिला नगर योजनाकार के पास आये आवेदनों पर चर्चा की गई। इसके तहत जिला नगर योजनाकार को छह आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें तीन आवेदन खरखौदा तथा दो आवेदन सोनीपत और एक आवेदन गन्नौर क्षेत्र के अंतर्गत प्राप्त हुआ है।

प्राप्त आवेदनों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उपायुक्त ललित सिवाच ने निर्देश दिए कि इन आवेदनों पर रिपोर्ट तैयार की जाए। रिपोर्ट विस्तृत रूप में तैयार की जाए, जिसमें सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखा जाए।

तथ्यात्मक आधार पर रिपोर्ट तैयार करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध कालोनियों को नियमित करने की दिशा में कदम बढ़ाये गये हैं। इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। ऐसे में काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। विशेष रूप से निगम क्षेत्र के अंतर्गत आवेदन मिले हैं।
इस दौरान उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों के संदर्भ में नियमानुसार कार्रवाई की जाए। बैठक में जिला नगर योजनाकार ललित बजाड़, एक्सईएन पंकज गौड़, एसडीओ प्रदीप कुमार, असिस्टेंट सीईओ जयदीप, विराज मलिक, जेई मंजीत कुमार, असिस्टेंंट डीएफओ एसके पुनिया, नायब तहसीलदार प्रदीप अहलावत, एसडीओ सतीश कुमार आदि संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।