चुराह में आपदा पीड़ितों से मिले प्रतिनिधि, हरसंभव मदद का भरोसा

0
19

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

चम्बा /चुराह| नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चम्बा प्रवास के दौरान चुराह विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की गई। हालिया प्राकृतिक आपदा से इस क्षेत्र में भारी तबाही मची है, जिससे अनेक परिवार गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं।

इस दौरे के दौरान प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना गया और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर यह भी आग्रह किया गया कि राज्य सरकार राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाए और प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता सुनिश्चित की जाए, ताकि वे जल्द सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।