विशेष रिपोर्ट
नई दिल्ली: आबारा कुत्तों के आतंक से जूझ रहे पॉश कलोनी वसन्त कुञ्ज नई दिल्ली के रेसिडेंट्स ने इन चुनावों में राजनैतिक दलों को अबारा कुत्तों के मुद्दों पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करने का अनुरोध किया है और कहा है की बह मात्र उसी दल को समर्थन देंगे जोकि आबारा कुत्तों के आतंक से उन्हें निजात दिलाने का बायदा करेंगे /
वसन्त कुञ्ज नई दिल्ली के गँगा ,यमुना , नर्मदा और सरस्वती अपार्टमेंट की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और लगभग 500 स्थानीय रेसिडेंट्स ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा को भेजे एक पत्र में इस मुद्दे पर पार्टी के स्टैंड को साफ़ करने का अनुरोध किया है और कहा है की बह मात्र उसी पार्टी को समर्थन देंगे जोकि अबारा कुत्तों के मुद्दों पर आम जन मानस का समर्थन करेंगे /
, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा को भेजे एक पत्र में बताया गया है की अबारा कुत्तों का आतंक एक खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है जहां की आबारा कुत्ते रोज़ाना नागरिकों को अपना निशाना बना रहे है और पार्किंग स्थल , पार्क , सीढियाँ और टेरेस सभी आबारा कुत्तों से भरे पड़े हैं /
इन आबारा कुत्तों की बजह से सोसाइटी में भय का माहौल है और बजुर्ग और बच्चे घर से बाहर निकलने से कतराते हैं क्योंकि क्षेत्र में बच्चों के कुत्तों से काटने की घटनाएँ पिछले कुछ समय से काफी बढ़ गई हैं /इन कुत्तों को भाजपा सांसद मेनका गाँधी द्वारा संचालित ऍन जी ओ पीपल्स फॉर एनिमल्स के एक्टिविस्ट्स द्वारा पौषित किये जाते हैं / ये एक्टिविस्ट्स सरकारी कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए आबारा कुत्तों को घनी आबादी के क्षेत्रों में फीड करते हैं और अनेक जगह पर पानी और खाने के बर्तन रख देते हैं जिससे कुत्ते घनी आबादी में रहना शुरू कर देते हैं /
यह एक्टिविस्ट्स समाज के लिए क्लेशकारी साबित हो रहे हैं और अगर कोई रेजिडेंट इनकी गतिबिधियों पर आपत्ति करता है तो ऍन जी ओ पीपल्स फॉर एनिमल्स के कार्यालय से उसे कोर्ट केस और यौन शोषण के केसों की धमकियाँ आनी शुरू हो जाती हैं जिससे समाज में भय और डर का महौल पैदा हो जाता है / भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को भेजे एक पत्र में बताया गया है की ऍन जी ओ पीपल्स फॉर एनिमल्स के एक्टिविस्ट्स कई मामलों में फ्लैट्स के एंट्री गेट पर ही कुत्तों को फीड करना शुरू कर देते हैं और सम्बन्धित नागरिक अगर इसका बिरोध करता है तो एक्टिविस्ट्स उस नागरिक के खिलाफ पुलिस स्टेशन में यौन शोषण की फ़र्ज़ी रिपोर्ट लिखा देते हैं और ऍन जी ओ पीपल्स फॉर एनिमल्स के एक्टिविस्ट्स इकट्ठे होकर पुलिस पर रेसिडेंट्स को अरेस्ट / उत्पीड़न करने का दबाब डालते हैं /
ऍन जी ओ पीपल्स फॉर एनिमल्स के कार्यालय द्वारा पीड़ित रेसिडेंट्स को लीगल नोटिस भेज कर दबाने का प्रयत्न किया जाता है / पत्र में बताया गया है की ऍन जी ओ के एक्टिविस्ट्स अबारा कुत्तों का ब्यापारिक दोहन करते हैं तथा इन एक्टिविस्ट्स को कुत्तों को फीड करने के ऐबज में मोटी धनराशि प्रदान की जाती है तथा इनका कुत्तों के प्रति प्यार महज दिखाबा है / यह एक्टिविस्ट समाज के लिए कलंक बन गए हैं / लोगों का कहना है इस पीपल्स फॉर एनिमल्स के एक्टिविस्ट्स कुत्तों को घटिया और पुराना खाना खिलाते हैं जोकि जानबरों का उत्पीड़न है / पीपल्स फॉर एनिमल्स के एक्टिविस्ट्स समाज के लिए कलंक हैं /
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से अनुरोध किया गया है की इन परिस्थितियों के मद्देनज़र कुत्तों के बढ़ते आतंक को चुनावी मुद्दों में शामिल करके पार्टी का स्टैंड स्पष्ट किया जाये तथा आगामी चुनावों में रेसिडेंट्स केवल मात्र उस पार्टी को वोट देंगे जोकि आबारा कुत्तों के मुद्दों को चुनावी अभियान का हिस्सा बनाएंगे