रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्कूली बच्चों के लिए किया वित्तीय साक्षरता क्विज का आयोजन

जीत हासिल करने वाले स्कूली बच्चों की टीम राष्ट्रीय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। तेजी से आधुनिकता की तरफ भाग रहे इस दौर में वित्तीय साक्षरता का ज्ञान भी बेहद महत्वपूर्ण है। तेजी को स्कूली स्तर पर ही वित्तीय साक्षरता हासिल हो सके, इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्कूल के बच्चों के लिए वित्तीय साक्षरता पर आधारित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कियातेजीचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. साथ ही क्विज मास्टर नैयर ने भी इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण है इससे स्कूली बच्चों को वित्तीय साक्षरता का ज्ञान होगा और इसका लाभ देश को मिलेगा
वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र सिंह अमर ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ब्लॉक स्तर पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करा रहा है हिमाचल प्रदेश में भी यह आयोजन हो रहा है उन्होंने कहा कि स्टेट लेवल पर जीत हासिल करने वाले बच्चे नॉर्थ जोन की कंपटीशन में भाग लेंगे जहां जीत हासिल करने वाली स्कूली बच्चों की टीम राष्ट्रीय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी
उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए वित्तीय साक्षरता बेहद महत्वपूर्ण है इससे बच्चों को वित्त से जुड़ी चीजों के बारे में जानने के लिए मिलता है साथ ही उन्होंने कहा कि आज का वक्त बदल गया है बच्चे किताबों से ज्यादा वक्त मोबाइल में गुजारते हैं. ऐसे में यह साक्षरता भविष्य में उनके काम आएगी
Ads