धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आपदा प्रभावित योजनाओं की बहाली युद्धस्तर पर: मुकेश अग्निहोत्री

0
13

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

धर्मपुर| धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आपदा से बुरी तरह प्रभावित जल शक्ति विभाग की 70 योजनाओं में से 48 आंशिक रूप से बहाल कर दी गई हैं। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शेष योजनाओं की बहाली युद्धस्तर पर जारी है और जल्द ही सभी योजनाएं पूर्ण रूप से कार्यशील कर दी जाएंगी। उन्होंने प्रदेश सरकार की प्राथमिकता को प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की पुनःस्थापना बताया और जनता को हर प्रकार की असुविधा से बचाने का आश्वासन दिया।