आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाओं को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास तेज कर दिए हैं। इस दौरान 25-26 अगस्त, 2025 को चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में मूसलाधार बारिश के चलते दूरसंचार नेटवर्क को भारी क्षति पहुंची थी, जिससे जनजीवन और आपात सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशों पर सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति और दूरसंचार सेवाओं की बहाली के लिए विशेष कदम उठाए, सरकार के अनुसार, 2 सितंबर तक तीनों जिलों में 65 प्रतिशत क्षतिग्रस्त दूरसंचार साइटों को पुनः चालू कर दिया गया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल ने बताया कि चंबा जिले में एयरटेल, जियो, बीएसएनएल और वीआई की कुल 1761 साइटों में से 27 अगस्त तक 1155 साइटें बंद थीं। सरकार के प्रयासों से अब केवल 374 साइटें ही निष्क्रिय हैं, और जिले में नेटवर्क में 45 प्रतिशत तक सुधार दर्ज किया गया है। भरमौर क्षेत्र में बीएसएनएल की 10 में से 5 साइटें माइक्रोवेव कनेक्टिविटी के जरिए चालू कर दी गई हैं, और बाकी साइटों के शीघ्र सक्रिय होने की उम्मीद है, जियो की सेवाएं 6 सितंबर तक बहाल होने की संभावना है, जबकि एयरटेल की 2G सेवाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं।
कुल्लू जिले में एयरटेल की 877 साइटों में से 84.9%, रिलायंस जियो की 1173 साइटों में से 65%, और बीएसएनएल की 391 साइटों में से लगभग 20% सेवाएं पुनः शुरू की जा चुकी हैं। लाहौल-स्पीति में एयरटेल की 96.8% और जियो की 84.1% साइटें 2 सितंबर तक सुचारू रूप से काम कर रही हैं।
इसी तरह गोकुल बुटेल ने बताया कि आने वाले एक सप्ताह में ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) को भी बहाल कर संचार सुविधाएं और अधिक मज़बूत की जाएंगी। प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि संचार सेवाओं को बहाल करने के ये प्रयास तब तक जारी रहेंगे, जब तक सभी प्रभावित क्षेत्रों में नेटवर्क पूरी तरह से सामान्य नहीं किये जाते है।