आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर| जिला स्तरीय नार्को समन्वय केंद्र की समीक्षा बैठक उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में बचत भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियानों, अवैध नशे की खेती, जागरूकता प्रयासों तथा प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की गई। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पिछले तीन वर्षों में पुलिस विभाग ने 900 से अधिक मामले दर्ज किए हैं, जिनमें 8 किलोग्राम हीरोइन जब्त की गई है। उन्होंने पंचायत स्तर पर सूचना तंत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया ताकि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के बारे में तुरंत सूचनाएं प्राप्त हो सकें। उपायुक्त ने आम जनता से भी अपील की कि वे नशे के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग करें और संदिग्धों की सूचना पुलिस या प्रशासन को दें और साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्राम सभाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक एक घंटे तक विशेष चर्चा करेंगे। इसके अलावा शिकायत करने के तरीकों के बारे में भी आम जनता को जानकारी दी जाएगी। नार्को समन्वय केंद्र के तहत कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षण के लिए बजट प्रावधान हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इस बैठक में नशे के कारोबार, अवैध भांग की खेती, नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण, टेस्टिंग किट के उपयोग और विकासात्मक कार्यों पर भी चर्चा हुई, एक्साइज विभाग ने जनवरी से दिसंबर 2024 तक 462 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें हजारों लीटर शराब और बीयर जब्त की गई है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि नार्को टेरर एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जो बच्चों और युवाओं को अपराधों की ओर धकेल रही है, उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को मिलकर इस समस्या से लड़ना होगा। पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन पुनः गिरफ्तारी के बाद लोग नशे के कारोबार में लौट आते हैं। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय गिरोहों का भंडाफोड़ हुआ है और टेस्टिंग किट का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है। इस बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पंकज शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्योति राणा, एसडीएम मुकेश शर्मा, शांशाक गुप्ता, डीएसपी अमित ठाकुर, सुशांत शर्मा, नरेश शर्मा, प्रणव चौहान, जिला कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।