शिमला में उपायुक्त की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक योजनाओं की समीक्षा बैठक

0
18

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें अल्पसंख्यकों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुँचाया जाए। इस बैठक में बताया गया कि जिले में 2154 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिनमें से 231 केंद्र अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में स्थित हैं, उर्दू शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजकीय विद्यालयों में उर्दू विषय पढ़ाया जा रहा है, तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी अल्पसंख्यक छात्रों की भागीदारी बढ़ रही है। टर्म लोन योजना के तहत अब तक 3637 लाभार्थियों को 108 करोड़ से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है।

इसी के साथ ही, प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) की समीक्षा बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें योजना के तहत शामिल 39 गांवों की विकास गतिविधियों पर चर्चा हुई। अब तक 3.65 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें से 1.68 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। उपायुक्त ने योजना के शीघ्र और प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रत्न नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल, संयुक्त आयुक्त नगर निगम भुवन शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा समेत कई अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।