उत्तराखंड में कोविड निर्देशों में संशोधन, साढ़े दस के बजाय अब नौ बजे से शुरू होगा नाईट क्रर्फ्यू

उत्तराखंड जनपद के कोविड को लेकर जारी नए दिशा-निर्देश
उत्तराखंड जनपद के कोविड को लेकर जारी नए दिशा-निर्देश

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

देहरादून। प्रदेश सरकार ने कोरोना के संक्रमण से प्रदेशवासियों को बचाने के लिए जारी किए गए अपने निर्देशों में संशोधन किया है। सरकार ने कल रात से प्रदेश के सभी जिलों में शुरू किया गया नाईट कर्फ्यू रात नौ बजे से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पहले यह समय सीमा साढ़े दस से पांच बजे तक रखी गई थी।

ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/special-bidens-climate-summit-will-determine-the-state-and-direction-of-climate-change-in-the-world/

अब प्रदेश भर के सभी जिलों में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। देहरादून को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में प्रत्येक रविवार को कोविड कर्फ्यू लगाया जाएगा। देहरादून में यह कर्फ्यू शनिवार और रविवार को रहेगा। नए आदेश18 से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगे।