आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला में रिफाइंड और आटे समेत दालों की कीमतों में उछाल आया है। अनाज मंडी के कारोबारियों का कहना है कि दूसरे राज्यों से आ रही राशन की आपूर्ति महंगे दाम पर हो रही है। राजधानी में आटा अब एक रुपये प्रति किलो तक महंगा हो गया है। अनाज मंडी में 35 किलो आटे का बैग दो हफ्ते पहले 1060 रुपये रिटेल दामों पर मिल रहा था। अब इसके दाम 1100 रुपये पहुंच गए हैं। कारोबारियों के अनुसार होलसेल में ही रिफाइंड अब 108 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। रिटेल में यह 118 से 120 रुपये बेचा जा रहा है।
दालों के दामों में भी इजाफा हुआ है। मूंगी दाल पांच से 10 रुपये प्रति किलो तक महंगी हुई हैं। छोटी राजमा 30 रुपये प्रति किलो बढ़कर 140 से 170 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। मखाने के दामों में भारी उछाल आया है। इसके दाम लगभग दोगुने हो गए हैं। अब रिटेल में मखाना 800 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं।