ऋषि किशोर बने किसान कांग्रेस कुल्लू के जिलाध्यक्ष

कहा .....आपदा में प्रभावित किसानों बागवानों की समस्या सुलझाने का करेंगे प्रयास

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला। उझी घाटी से संबंध रखने वाले कांग्रेस नेता ऋषि किशोर को कांग्रेस पार्टी ने नई जिम्मेवारी दी है उन्हें किसान कांग्रेस कल्लू का जिला अध्यक्ष बनाया गया है हिमाचल प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सोहन वर्मा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से नियुक्ति दी है । पदभार संभालते ही नव नियुक्त अध्यक्ष ऋषि किशोर ने मनाली के  विधायक भुवनेश्वर गौड़ का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वह अपनी इस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे।

 

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आपदा में जिन लोगों का नुकसान हुआ है। उन्हें उनकी जमीन और मुआवजा राशि दिलवाने के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष मुद्दा उठाएंगे और ऐसे लोग जिन्हें राशि नहीं मिल पाई है उनकी समस्याओं का भी वह समाधान करने के लिए भरपूर कोशिश करेंगे। ऋषि किशोर का कहना है कि आपदा में बहुत से लोगों का नुकसान हुआ था और जिला कुल्लू इससे सबसे अधिक प्रभावित हुआ था , लेकिन प्रदेश सरकार ने दृढ़ निश्चय के साथ इस आपदा का जमकर सामना किया और अब प्रदेश में एक बार फिर से बेहतरीन तरीके से कार्य हो रहा है और आपदा से प्रभावित हुए लोगों की भी प्रदेश सरकार ने मदद की है। जिसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का धन्यवाद  किया है। और कहा है कि आपदा में प्रभावित ऐसे लोग जिन्हें किन्हीं कारण वश मदद नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़े:-पटाखों की बिक्री और प्रयोग के संबंध में एहतियाती उपायों के विषय में आवश्यक आदेश जारी

उनकी मदद करने के लिए वह तत्पर रहेंगे और लोग उनसे संपर्क करके मदद भी ले सकते हैं इस दौरान उन्होंने किसान कांग्रेस कुल्लू के प्रभारी रमेश गुलेरिया , प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस सोहन वर्मा और  एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी ऋषि चौधरी का आभार व्यक्त किया है।