आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। रिटर्निंग अधिकारी 04-शिमला (अ.जा.) संसदीय क्षेत्र एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप ने आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक जंग बहादुर यादव के साथ राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली में जिला शिमला के तीन विधानसभा क्षेत्रों के दस्तावेज की जांच की जिसमें शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण और कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र शामिल रहे। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। आज की मतदान के पश्चात फार्म 17ए की जांच की गई।
इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
-०-