किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में सड़क हादसा पेश आया है. हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई. युवक रिश्तेदार की शादी से घर लौट रहा था जिस दौरान ये हादसा हुआ.
जानकारी के अनुसार चौरा रूपी संपर्क मार्ग पर चौरा के समीप कार खाई में जा गिरी. हादसे में एक कि घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान सोनू के रूप में हुई है. युवक रिश्तेदार की शादी में शरीक हो कर कम्बा से सांगला जा रहा था.
कार नम्बर एच पी 63E0583 सम्पर्क मार्ग पर चौरा मोड़ से नीचे गहरी खाई में जा गिरी. घटना की जानकारी सतलुज उस पार रूपी क्षेत्र के लोगो ने जब कर गिरते देखी तो मिली. शव को निकालने का कार्य पुलिस और होमगार्ड जवान कर रहे है.