सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई. वहीं एक शख्स की घायल होने की सुचना है. हादसा सिरमौर जिले के पच्छाद में हुआ हैं जहां एक पिकअप अनियंत्रित हो दुर्घटना का शिकार हो गई.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा छैला-सोलन सड़क मार्ग पर हुआ है. हादसे के समय पिकअप में 3 लोग सवार थे. हादसे में घायल शख्स को सोलन अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना छड़ील नजदीक जघेड़ (कांगू की जुबड़ी) के पास हुई है. मृतकों की पहचान अनिल (20) राजेश ग्राम रेडी गुसान तहसील राजगढ़ व रिशु (32) पुत्र बलवन्त ग्राम टिक्करी (राजगढ़) के रूप में हुई है. वहीं हादसे में सुनील (20) निवासी ग्राम रेडी गुसान घायल है. घायल को सोलन अस्पताल ले जाया गया है.
घायल हुआ युवक हादसे में मृतक युवक का सगा भाई बताया जा रहा है. हादसे की जानकारी के बाद से ही घर मे मातम पसरा हुआ है. हादसे में जहां एक बेटे की मौत हो चुकी है तो दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है.
थाना प्रभारी बलदेव ठाकुर ने पिकअप हादसे में दो युवकों के मृत और एक युवक के घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसके पश्चात शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की भी जांच कर रही है. हादसा किस वजह से हुआ इस बात की अभी तकपुष्टि नहीं हुई है.