आदर्श हिमाचल ब्यूरों
नेरचौक। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज, नेरचौक में आयोजित कार्यक्रम आईआरआईएस.2025 की अध्यक्षता करते हुए नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष रोबोटिक सर्जरी शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि नेरचौक में एमआरआई मशीन के लिए 28 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसे दो माह के अंदर स्थापित कर दिया जाएगा और साथ ही कैथ लैब के लिए 12 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है, जिनमें से 9 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एम्स दिल्ली की तर्ज पर एक ही ब्लड सैंपल से 100 टेस्ट किए जाएंगे, स्मार्ट डायग्नोस्टिक लैब के लिए 75 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। उन्होंने पिछली भाजपा सरकार पर प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र का खजाना लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पूर्व सरकार ने संसाधनों का सही इस्तेमाल किया होता तो स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होतीं है।
इस दौरान सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के डॉक्टर प्रतिभाशाली हैं, लेकिन पुरानी तकनीक के कारण मरीजों के इलाज में दिक्कतें आती हैं। इसी कारण मेडिकल कॉलेजों में टेक्नीशियन की सीटें बढ़ाई गई हैं। इसके अलावा एमरजैंसी मेडिसिन विभाग में 38 पद स्वीकृत किए गए हैं, उन्होंने बताया कि शिमला के चमियाणा अस्पताल और टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी शुरू हो चुकी है, जहां अब तक 45 ऑपरेशन रोबोट के माध्यम से सफलतापूर्वक किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में भी सुधार का दावा किया और बताया कि प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता में 60 प्रतिशत तक सुधार हुआ है। प्रदेश की शिक्षा रैंकिंग 21 से बढ़कर 5वीं हो गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने केवल स्कूल खोले थे, लेकिन सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं, जिससे कई स्कूलों को बंद करना पड़ा। उन्होंने राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल सभी विधानसभा क्षेत्रों में खोलने और सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम की शुरूआत करने की भी जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री ने अपने छात्र जीवन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 26 वर्ष की आयु में शिमला नगर निगम का पार्षद बनकर राजनीति की शुरुआत की थी। उन्होंने युवाओं को मेहनत और निरंतर प्रयास की सलाह दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए छात्रों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल, विधायक चंद्रशेखर, अनिल शर्मा, इंद्र सिंह गांधी, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, प्रकाश चौधरी, कांग्रेस नेता जगदीश रेड्डी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।