आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ग्राम पंचायत घुंडा भडेच और प्रगतिनगर में 3 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण किया, इस योजना से घुंडा, जबड़ोग, चटोली, कोटी सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों को पेयजल सुविधा मिलेगी। मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में जल शक्ति विभाग के माध्यम से 32 करोड़ 28 लाख रुपये की अन्य योजनाएं निर्माणाधीन हैं। उन्होंने कहा कि पब्बर नदी से 38 करोड़ रुपये की लागत से बन रही उठाऊ पेयजल योजना को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा अणु-निहारा-चाकूना क्षेत्र के लिए 4 करोड़ रुपये की नई योजना स्वीकृत की गई है, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत भी 40 करोड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी क्षेत्र को बड़ी उपलब्धि मिली है। कोटखाई में केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ है, जो 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा। गुम्मा इंजीनियरिंग कॉलेज में नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं, वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुम्मा के 3 करोड़ 14 लाख रुपये से निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ ही ग्राम पंचायत घुंडा भडेच में उन्होंने पंचायत भवन का शिलान्यास किया। रोहित ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2025 की आपदा से क्षेत्र की सड़कों को नुकसान पहुंचा था, जिनकी मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा, हिमरी-पजोर-थर्मला सड़क के स्तरोन्नयन का कार्य 17 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से जारी है। इस अवसर पर जुब्बल-नावर-कोटखाई कांग्रेस के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक देविंदर नेगी, वरिष्ठ कांग्रेसी गुमान सिंह चौहान, उपमंडलाधिकारी जुब्बल/कोटखाई गुरमीत नेगी, बीडीओ करण सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।











