रोहड़ू कांग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला ने दी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई

0
3

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। कांग्रेस कमेटी के रोहड़ू अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूरे कांग्रेस कमेटी रोहड़ू की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होनें कहा हैं कि राजकुमार नीटू को पांवटा साहिब को विधानसभा के प्रभारी नियुक्त होने पर कांग्रेस रोहड़ू मंडल उन्हें बधाई देेता है और उनके प्रभारी बनने से पांवटा साहिब में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।

वही रविंद्र ठाकुर को भी शिमला जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर करतार सिंह कुल्ला ने बधाई देते हुए कहा कि रविंद्रर ठाकुर को जिला शिमला के अध्यक्ष बनने से युवा कांग्रेस और मजबूत हुई है और रोहड़ू युवा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष बलदेव सिंगटियां को अध्यक्ष और अशोक ढांडा को उपाध्यक्ष तथाा अजय कशवाल को महासचिव की कमान मिलने पर भी बधाई दी ।