विकसित भारत @2047 में कंसल्टिंग कंपनियों की भूमिका अहम: अनुराग ठाकुर

0
1

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि विकसित भारत विजन 2047 के तहत भारत की वैश्विक आकांक्षाओं को साकार करने में कंसल्टिंग और सलाहकार कंपनियों की भूमिका बेहद अहम रहने वाली है। उन्होंने यह बात दुबई में भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ‘ऑडिट और वैश्विक परामर्श का भविष्य’ विषय पर संबोधित करते हुए कही है।

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आर्थिक मोर्चे पर अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा, यूपीए शासनकाल में भारत विश्व की 11वीं अर्थव्यवस्था था लेकिन आज हम चौथी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। इस विकास में भारत की उभरती हुई कंसल्टिंग कंपनियों की अहम भूमिका रही है। भारत, मध्य पूर्व और अफ्रीका मिलकर 21वीं सदी के “विकास त्रिकोण” का निर्माण कर रहे हैं, जो संसाधनों, पूंजी और बाजारों को जोड़ने वाला क्षेत्र है,और भारत-यूएई सीईपीए ने द्विपक्षीय व्यापार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और भारत-अफ्रीका व्यापार 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है, दुबई आज एशिया और अफ्रीका को जोड़ने वाला सेवा केंद्र बनकर उभर रहा है।”

इसी के साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजनाएं और व्यवसाय करने में आसानी जैसे कदमों ने भारत में कंसल्टिंग सेक्टर को अभूतपूर्व बढ़ावा दिया है। स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत अब तक 1 लाख से अधिक स्टार्टअप्स पंजीकृत हो चुके हैं, जो नवाचार और उद्यमिता की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं, और आज के युवा उद्यमी टैक्स, ESG रिपोर्टिंग और वैश्विक विस्तार जैसे विषयों पर मार्गदर्शन चाहते हैं, और कंसल्टिंग कंपनियां इसमें उनकी मदद कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया भर में सरकारें और कंपनियां तकनीक के नैतिक उपयोग, डिजिटल अनुपालन, सतत वित्त और कार्बन प्रकटीकरण जैसे जटिल मुद्दों से जूझ रही हैं। इन क्षेत्रों में नेतृत्व देने के लिए भारतीय पेशेवरों से बेहतर कोई नहीं, क्योंकि उनके पास न केवल ज्ञान और अनुभव है, बल्कि डिजिटल कार्यक्षेत्र में काम करने की मजबूत विरासत भी है।

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जिस तेजी से भारत विकास की ओर अग्रसर है, उसी गति से पेशेवर और कंसल्टिंग सेवाओं की मांग बढ़ रही है। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि हम विकास की दौड़ में विश्वास से कभी समझौता न करें, क्योंकि विश्वास ही कंसल्टिंग की असली पूंजी है। इसके अंत में उन्होंने कहा कि विकसित भारत @2047 के सपने को साकार करने में कंसल्टिंग कंपनियां एक नीतिगत साझेदार के रूप में सामने आएंगी, जो न केवल भारत को वैश्विक नेतृत्व दिलाएंगी, बल्कि विश्वव्यापी कारोबारी परिदृश्य में भी भारत की साख को मजबूत करेंगी।