रोशन लाल का नेक काम: जन्मदिन पर गरीबों के लिए दिया 11 हजार रुपये का चेक

0
25

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। जिले के वरिष्ठ नागरिक रोशन लाल शर्मा ने अपने जन्मदिन पर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी को 11,000 रुपये का दान दिया है। 81 वर्षीय रोशन लाल ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर यह चेक उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह को सौंपा। उन्होंने कहा कि यह अंशदान जरूरतमंदों की मदद के लिए है। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने रोशन लाल के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि रैडक्रॉस सोसाइटी हमेशा गरीब और असहायों की सहायता के लिए तत्पर रहती है।