आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। रोट्रैक्ट क्लब, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली (राजकीय महाविद्यालय संजौली) एवं रोटरी क्लब शिमला के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज में रक्त की कमी को दूर कर मानवता की सेवा करना था और इस और कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि, प्राचार्या प्रो. भारती भागरा ने प्रातः 10 बजे इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आईजीएमसी शिमला की विशेषज्ञ टीम ने रक्तदान प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया और रोट्रैक्ट क्लब के अध्यक्ष विनीत रोंटा ने युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया, जबकि क्लब संयोजक प्रो. रीता चंदेल ने रक्तदान को जीवनदान करार दिया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष करण बाम्बा ने संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए सभी दाताओं का धन्यवाद किया।
इस रक्तदान शिविर में कुल 42 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान से पूर्व सभी दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और रक्तदान के बाद उचित जलपान, विश्राम तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, डॉक्टर नौखराम के नेतृत्व में आईजीएमसी टीम ने मेडिकल सहायता दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन करण बाम्बा, प्रो. रीता चंदेल, प्रो. लखबीर सिंह, आईजीएमसी की टीम, क्लब सदस्य और छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह रक्तदान शिविर न केवल कॉलेज बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरा और जीवन बचाने की सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया।