5 मार्च को शिमला में रूट होगी रूट परमिटों की बैठक

0
2
news
news

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

मंडी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी सोमिल गौतम ने बताया कि 107 हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के जमा परमिटों के प्रकाशित स्टैज कैरिज रूट परमिट और ई-बस के प्रकाशित स्टैज कैरिज  रूट परमिट की बैठक  5 मार्च को सुबह 11 बजे परिवहन निदेशालय, शिमला में आयोजित होगी।

यह भी पढ़े:- शिक्षा मंत्री 04 और 05 मार्च को जुब्बल क्षेत्र के प्रवास पर

उन्होंने ई-बस  और 107 हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के प्रकाशित स्टैज कैरिज रूट परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन  करने वालों से आग्रह किया है कि वह अपने मूल कागजात के साथ 5 मार्च को निर्धारित समय पर निदेशालय, परिवहन भवन शिमला में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।