आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी सोमिल गौतम ने बताया कि 107 हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के जमा परमिटों के प्रकाशित स्टैज कैरिज रूट परमिट और ई-बस के प्रकाशित स्टैज कैरिज रूट परमिट की बैठक 5 मार्च को सुबह 11 बजे परिवहन निदेशालय, शिमला में आयोजित होगी।
यह भी पढ़े:- शिक्षा मंत्री 04 और 05 मार्च को जुब्बल क्षेत्र के प्रवास पर
उन्होंने ई-बस और 107 हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के प्रकाशित स्टैज कैरिज रूट परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों से आग्रह किया है कि वह अपने मूल कागजात के साथ 5 मार्च को निर्धारित समय पर निदेशालय, परिवहन भवन शिमला में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।