आदर्श हिमाचल ब्यूरों
भोरंज। प्रदेश सरकार ने तीन जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र जाहू के बस स्टैंड की मरम्मत के लिए 56.44 लाख रुपये मंजूर किए हैं। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इस दौरान विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि जाहू बस अड्डा हमीरपुर, मंडी और बिलासपुर के हजारों लोगों के लिए महत्वपूर्ण यातायात केंद्र है, जहां से कई अंतर्राज्यीय बसें भी चलती हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस बस अड्डे की मरम्मत की आवश्यकता महसूस की जा रही थी और उन्होंने इसे प्रदेश सरकार के समक्ष प्राथमिकता से रखा है, इसी तरह सरकार द्वारा धनराशि मंजूर होने के बाद अब शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू होगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।