आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र में सामान्य आयोग को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया जिसके विरोध में बुधवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने सुबह तारा देवी से शिमला तक पैदल मार्च कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, सवर्ण आंदोलन की मांग लेकर सड़कों पर उतरे देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि अब देवभूमि पार्टी का गठन किया जाएगा और भाजपा व कांग्रेस के अलावा तीसरी पार्टी चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि यह नया दल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान सवर्ण समाज के लोगों पर एक केस दर्ज किए गए लोगों को घरों से उठाया गया, लेकिन जब भाजपा या कांग्रेस प्रदर्शन करती है तो पुलिस इस प्रकार का व्यवहार नहीं करती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदर्शन स्थल पर आए और स्पष्टीकरण दें कि अब तक सवर्ण आयोग क्यों नहीं बनाया।