हमीरपुर में ‘रन फॉर रेज़िलिएंस’, 258 प्रतिभागियों ने दिया आपदा जागरूकता का संदेश

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हमीरपुर द्वारा ‘समर्थ-2025’ जागरूकता अभियान के अंतर्गत ‘रन फॉर रेज़िलिएंस’ दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हीरानगर के चिल्ड्रन पार्क से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के 258 से अधिक प्रतिभागियों बच्चों, युवाओं व नागरिकों ने भाग लेकर आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7 बजे उपायुक्त एवं डीडीएमए अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से आम जनमानस को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के प्रति सजग बनाना आवश्यक है, उन्होंने सभी से इस संदेश को व्यापक स्तर तक पहुंचाने की अपील की है।

इस दौरान दौड़ समापन के उपरांत चिल्ड्रन पार्क में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। महिला और पुरुष वर्गों में चार विभिन्न आयु वर्गों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को ₹4100 नकद व मैडल, द्वितीय को ₹3100 व मैडल तथा तृतीय को ₹2100 नकद व मैडल प्रदान किए गए। वहीं, चौथे से दसवें स्थान तक के प्रतिभागियों को ₹500-₹500 के नकद पुरस्कार दिए गए। एसपी ठाकुर ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल आपदा जागरूकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि युवाओं को स्वास्थ्य व खेल के प्रति प्रेरित करने का भी सशक्त माध्यम हैं। इससे पूर्व एडीसी अभिषेक गर्ग ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया। इस कार्यक्रम में एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजीत सिंह, डीएसपी नितिन चौहान, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे है।