आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह का 16 और 17 अक्टूबर, 2025 का आधिकारिक प्रवास कार्यक्रम जारी किया गया है। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। सूत्रों के अनुसार, मंत्री 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मशोबरा के मॉडर्न एजुकेशन सोसाइटी स्कूल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और इसके बाद दोपहर 2:30 बजे पंचायत घर ढल्ली में जन शिकायतें सुनेंगे और बनरेडू से कुफ्टू सड़क परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
इसी दौरान 17 अक्टूबर को वे प्रातः 11:30 बजे गांव मंजू डाबरी में नव निर्मित पंचायत घर का उद्घाटन करेंगे तथा वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद गुम्मा से कांडा सड़क की आधारशिला रखेंगे, दोपहर 1:30 बजे गांव कोलू जुब्बड़ में नव निर्मित पंचायत घर का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे, मंत्री का यह दौरा क्षेत्रीय विकास एवं जनता से संवाद को लेकर अहम माना जा रहा है।