दुःखद: चौपाल के थरोच में कार दुर्घटना में युवक की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

पहले हो चुकी है पिता की मृत्यु, एसडीएम चौपाल ने दी दस हजार की फौरी राहत

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

थरोच। चौपाल उपमंडल के अंर्तगत थरोच में भरानु के भूटनावी शिला सड़क पर चौरी नाला के पास एक ऑल्टो कार HP 08a 4967 दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।

हादसे में सवार एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मंदीप पामटा पुत्र स्व. मोहन लाल गांव गौंचा डाकघर भराणू तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 26 वर्ष के रूप में की गई है। गांव वालों की मदद से नेरवा सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन मंदीप की मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

परिवार वालों के अनुसार मंदीप अपने घर से नेरवा की तरफ जा रहा था लेकिन अपने घर से करीब 4 किमी दूर कार 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। आवाज गिरने की सुनकर ग्रामीण मौके की तरफ दौड़े और बचाव और राहत कार्य शुरू किया मंदीप को नेरवा पहचाने के हरसम्भव प्रयास किए लेकिन इस दुर्घटना में 26 वर्ष के युवा की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण पांच फरवरी को प्रस्तावित सेना भर्ती रैली स्थगित

 

इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है प्रशासन की तरफ से एसडीएम चौपाल चेतसिंह ने प्रभावित परिवार को रिलीफ मेनुअल के मुताबिक 10 हजार की फौरी राहत प्रदान की है

पहले हो चुकी है पिता की मृत्यु

 था युवक पिता का साया पहले से ही मंदीप के सिर पर से पहले ही उठ गया था मंदीप की हादसे में मौत के बाद से परिवार वालो का रो रो कर हाल खराब है इलाके में युवा की मौत से सभी की आँखों से आंसू छलक रहे है।।