आदर्श हिमाचल ब्यूरो
करसोग। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शाकरा में आज कुश्ती मेला-2023 का भव्य आयोजन हुआ। मेले में क्षेत्र के विधायक दीपराज भन्थल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शाकरा पहुंचने पर स्थानीय जनता ने विधायक का भव्य स्वागत-अभिनंदन किया। एमएलए दीपराज ने मेले के दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हंडिम्बा मां की पुण्य धरा पर मनाए जाने वाले इस मेले में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की झलक देखी जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां अन्य राज्यों से भी पहलवान कुश्ती खेलने आते हैं। इसके साथ ही कई व्यापारी भी आजीविका कमाने यहां पहुंचते हैं। विधायक दीपराज ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक होते हैं। क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि अपनी संस्कृति के संरक्षण हेतु एकजुटता के साथ मेले और त्यौहारों को मनाएं।
विधायक दीपराज ने मेले को संबोधित करते हुए स्थानीय जनता की मांग पर शाकरा के कुश्ती मेला मैदान के निर्माण हेतु 3 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ करसोग-2 के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की सुविधा हेतु “कबड्डी मैट” के लिए 2 लाख की राशि देने की घोषणा की।
इसके साथ ही *महिला मंडल शाकरा भवन के जीर्णोद्धार हेतु धनराशि* देने और सतडोग गांव को एम्बुलेंस रोड से जोड़ने हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये तथा कांडा-दमोठ एम्बुलेंस मार्ग के लिए भी 1 लाख 50 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। विधायक ने स्थानीय पंचायत की जनता, महिला मंडलों की मांगें भी सुनी। साथ ही उन्होंने लोगों को मांगों के अनुरूप विधायक निधि से राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके उपरांत विधायक ने थली पंचायत में भी जनता की मांगें सुनी और शीघ्र पूर्ण करने का विश्वास दिलाया।