आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 1 से 31 अक्तूबर तक राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान ‘समर्थ-2025’ का आयोजन करेगा। यह अभियान आपदा तैयारी, सुरक्षित निर्माण प्रथाओं और सामुदायिक लचीलेपन को बढ़ावा देने पर विशेष फोकस करेगा। प्राधिकरण के निदेशक एवं विशेष सचिव (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन) डी.सी. राणा ने बताया कि 13 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) के अवसर पर शिमला में राज्य स्तरीय समारोह होगा। इसके साथ ही 13 से 17 अक्तूबर तक पदम देव कॉम्प्लेक्स में आपदा तैयारी एवं प्रतिक्रिया से जुड़ी पांच दिवसीय प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
इस अभियान में सरकारी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, गैर-सरकारी संगठनों और समुदायों की सहभागिता रहेगी। नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, निबंध लेखन, क्विज प्रतियोगिताएं, मॉक ड्रिल, और शहरी स्थानीय निकायों के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी और साथ ही 2 अक्तूबर को ग्रामसभा में आपदा मित्रों एवं तकनीकी कर्मियों की भूमिका मजबूत करने पर भी जोर दिया जाएगा, प्राधिकरण ने सभी नागरिकों, संस्थाओं एवं हितधारकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की है ताकि हिमाचल प्रदेश को आपदा प्रतिरोधी राज्य बनाया जा सके।